चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह की शुरुआत, रिज पर चलाया हस्ताक्षर अभियान

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

चाइल्डलाइन शिमला द्वारा बाल अधिकार और संरक्षण के प्रति समाज के सभी वर्गों को जागरूक करने के उद्देश्य से चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत शिमला के रिज मैदान पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और लोगो को बच्चों के प्रति पढ़ते अपराधों और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया साथ ही आसपास यदि बच्चों का कोई उत्पीड़न हो या बाल मजदूरी करवाई जा रही हो उसकी जानकारी चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन नम्बर पर देने की अपील की।

शिमला के डीसी आदित्य नेगी ने  हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर कर इस अभियान की शुरुआत की। ये हस्ताक्षर शुक्रवार तक चलाए जाएंगे उसके बाद चित्रकारी और मोबाइल वैन अभियान द्वारा लोगों को बच्चों के प्रति हो रहे अपराधों के प्रति जागरूक किया जाएगा। चाईड हेल्पलाइन कॉर्डिनेटर वीरेंद्र ने कहा कि लोगो को बाल अधिकारो प्रति जागरूक करने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है इसके तहत आज से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया और चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

इन कार्यक्रमों को किए जाएगा आयोजित
ताकि बच्चों के साथ-साथ समाज का हर वर्गं बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक हो। उन्होंने कहा उनके पास हर माह 30 से अधिक  चाइल्ड लेबर या बच्चों के प्रति हो रहे अपराधों की शिकायतें आती रहती हैं। साथ ही जो माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ा नहीं सकते ऐसी शिकायतें भी उनके पास आती रहती है।