सुरेश भारद्वाज ने घटना में मृतक के प्रति गहरी प्रकट संवेदना

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

शहरी विकास आवास नगर नियोजन विधि संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने वीरवार काे विकास नगर हॉउसिंग बोर्ड कोलोनी में हुई आगजनी से प्रभावित मकान का दौरा किया और इस घटना में मृतक के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने बताया कि अग्निशमन व पुलिस व प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया तथा साथ लगते मकानों, परिवारों व कॉलोनी को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया।

यह भी देखें : फ्लैट में आग लगने से जिंदा जला व्यक्ति, मौत

उन्होंने कहा कि राहत नियमों के आधार पर मृतक के परिवार को क्षतिपूर्ति कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने क्षेत्र के अन्य लोगों से भी बातचीत कर जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कुसुम्पटी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र भोटका, उपमंडलाधिकारी बीआर शर्मा तथा पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।