बच्चों ने पेड़ों को न काटने का दिया संदेश

Children gave message not to cut trees

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

राधा कृष्णन पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियां का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इसी के साथ बच्चों ने लदरौर बाजार में रैली निकाली । बच्चों ने नारो के माध्यम से लोगो को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

बच्चों ने बताया कि अर्थ डे पर बाजार में रैली निकाली गई। उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और अपनी धरती को हरा भरा रखना चाहिए ताकि पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सके।

यह भी पढ़ेंः भरमौरः खड़ामुख से पीछे बराघ नाली के पास भारी भूस्खलन, आवाजाही ठप्प

वही स्कूल के अध्यापक ने बताया कि अर्थ डे के उपलक्ष्य बच्चों द्वारा लोगो को पर्यावरण के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि बच्चो ने हाथो में तकतिया लेकर, नारों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।