बच्चों के अंदर की छुपी प्रतिभा काे निखरने का मिलता है मंच : बराड़

डांस वॉइस ऑफ कांगड़ा ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम का आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

डांस वॉइस ऑफ कांगड़ा ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक़म में जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर कार्यक्रम में आयोजकों ने पुष्पगुच्छ व पहाड़ी टोपी पहनाकर समानित किया। ग्रैंड फानाले में दूर-दराज से आए प्रतिभगियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा को दिखाया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करवाना चाहिए, जिससे कि बच्चों के अंदर की छुपी प्रतिभा के लिए मंच मिलता है।

उन्होंने ने कहा कि हिमाचल में प्रतिभा की कमी नहीं है। हिमाचल में कई जाने-माने कलाकार हैं, जो कि हिमाचल का नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर चुके हैं। बराड़ ने कहा कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने सभी प्रतिभगियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रमेश बराड़ ने कार्यक्रम के आयोजकों को 11 हजार रुपए की राशि दी