स्कूल के सभी अध्यापकों के तबादले से ग्रामीणों में रोष, अधर में लटका बच्चों का भविष्य

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

GPS स्कूल छत्ररुई में अध्यापक नही होने के चलते भड़के ग्रामीण लोगों ने आज थकहार कर जिला प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है। पूर्व प्रधान की अगवाई में ग्रामीणों का एक दल ADM चंबा से मिला। उन्होंने कहा कि हमारे गांव में एक प्राइमरी स्कूल है जिसमे करीब 25 से 30 बच्चे आकर शिक्षा ग्रहण करते है पर एक ही अध्यापक जोकि इन बच्चों को पढ़ा रहा था उसका भी तबादला कर दिया गया है। ऐसे में अब बच्चों को पढ़ाने वाला कोई अध्यापक नही है।

जिला प्रशासन को दिए गए अपने ज्ञापन में इन लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए यह भी सप्ष्ट कर दिया है कि अगर जल्द से इस समस्या का हल नहीं किया गया तो हम सभी ग्रामीण मिलकर आंदोलन तो करेंगे। वहीं उसके साथ चक्का तक जाम कर देंगे। जिसकी की जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें