चिल्ड्रन साइन्स कांग्रेस में विभिन्न प्रतियोगिताओं में छाये विद्यार्थी

उज्जवल हिमाचल। नगराेटा सूरियां

जवाली सब डिवीज़न में लगभग 35 स्कूलों ने भाग लिया। इसमें साइन्स एक्टिविटी कार्नर एवं मैथ्स ओलम्पियाड सीनियर एवं जूनियर लेवल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन सभी स्कूलों में से डीएवी पब्लिक स्कूल नगरोटा सुरियां के 11वीं कक्षा के विद्यार्थी अयान गुलेरिया ने सीनियर साइंस एक्टिविटी कार्नर में प्रथम स्थान, शगुन सिंह ने जूनियर स्तर पर प्रथम स्थान एवं मैथ्स ओलम्पियाड में सीनियर स्तर पर शगुन भारती ने प्रथम स्थान, जूनियर स्तर पर आदित्य ने प्रथम स्थान अर्जित किया।

इन विद्यार्थियों ने अपना हुनर एवं कौशल दिखाते हुए प्रथम स्थान ग्रहण किया। प्रधानचार्या एकता अत्तरी ने विद्यार्थियों को बधाई दी। गाइड अध्यापक नरेंद्र कुमार, मोनिका गुलेरिया, संजीव एवं भावना को भी बधाई दी। हि.प्र. जोन डीके सहायक क्षेत्र निदेशक वीके यादव और स्कूल के प्रबंधक संजीव ठाकुर ने विद्यार्थियों एवं उनके अभिवावकों को बधाई दी। यह सभी विद्यार्थी अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।