भदरोआ में अमृतसर के युवक से चिट्टे की खेप बरामद, गिरफ्तार 

इंदौराः डमटाल पुलिस ने गांव भदरोआ में एक व्यक्ति को 41.8 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी जिसके चलते कांगड़ा एएनटीएफ टीम ने भदरोआ में नाका लगाया हुआ था।

नाके के दौरान सामने से आ रहा युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, पुलिस को शक हुआ और पुलिस टीम ने आरोपी युवक को पकड़ लिया, तलाशी लेने पर युवक से चिट्टे की खेप बरामद हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से मिली नशे की खेप को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना डमटाल लाया गया।

यह भी पढ़ेंः कांगड़ा में नहीं थम रहा लंपी वायरस का कहर, 5 पशुओं की मौत

पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान लखविंदर सिंह पुत्र सुच्चा सिंह काले वाला मोड अमृतसर के रूप में बताई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है ताकि आरोपी के अन्य साथियों को दबोचा जा सके। थाना प्रभारी डमटाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना डमटाल में एनडीपीएस के एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

संवाददाताः ब्यूरो इंदौरा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।