दिवाली पर गुलजार हुए प्रदेशभर के बाजार, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

Markets across the state buzzed on Diwali, additional police force deployed
दिवाली पर्व पर प्रदेशभर के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ लगी रही

बिलासपुर : आज देश भर में दिपावली का पर्व मनाया जा रहा है। पिछले एक हफ्ते से बाजार ग्राहकों से गुलजार है। वहीं दिवाली के त्योहार को देखते हुए प्रदेश में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर ज्यादा संख्या में नाका भी लगाए गए थे ताकि शहर में कानून व्यवस्था के साथ-साथ जाम की स्थिति भी नियंत्रित रहे।

बिलासपुर जिले में रविवार को छोटी दिवाली पर हजारों की संख्या में लोग बाजारों में उमड़ पड़े। पूरा दिन घुमारवीं, बिलासपुर, कुठेड़ा, बरठीं, झंडूता, भराड़ी आदि बाजारों में ग्राहकों की भीड़ लगी रही। पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। वहीं, किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए आपातकालीन सेवाओं के अलावा दमकल विभाग पूरी तरह से मुस्तैद रहा।

यह भी पढ़ें : 5 सालों के इंतजार के बाद सत्ता प्राप्ति के सपने ले रही कांग्रेस: जयराम ठाकुर

दिवाली के लिए लोगों ने सजावटी सामान, मिठाई, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां, मोमबत्ती, रंगोली के आइटम, झूमर और झालर खरीदे। पटाखों की दुकानों पर भीड़ रही। दोपहिया और चार पहिया वाहनों की एजेंसियों में भी लोग पहुंचे। कुछ लोग ज्वेलरी की दुकानों पर चांदी के लक्ष्मी-गणेश, कुबेर के चित्र और मंत्र वाले सिक्के खरीदने भी आए। स्मार्ट, टीवी, वाशिंग मशीन, मोबाइल, लैपटॉप की डिमांड भी रही।

वहीं पुलिस कर्मचारी बाजार, शहर के सभी चौराहों पर सुबह से ही ड्यूटी पर नजर आए। बाजार और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस गश्त काफी ज्यादा रही। बाजार में भीड़भाड़ को देखते हुए वाहनों पर प्रतिबंद्ध पहले ही लगा दिया गया था। दिवाली को लेकर शहर में पूरा दिन चहल-पहल रहा और दुकानदारों द्वारा लगाई गई सेलों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की।

संवाददाता : ब्यूरो बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।