5 सालों के इंतजार के बाद सत्ता प्राप्ति के सपने ले रही कांग्रेस: जयराम ठाकुर

प्रदेश में कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटियों पर भी जयराम ठाकुर ने बोला तीखा जुबानी हमला

Congress taking dreams of getting power after waiting for 5 years: Jai Ram Thakur
"300 यूनिट फ्री बिजली और 1500 रुपये राजस्थान-छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं दे रही कांग्रेस"

मंडी : अगर गुजरात को 30 वर्षों से भाजपा की सरकार चला सकती है तो क्या हिमाचल प्रदेश में भाजपा एक बार फिर सत्ता में नहीं आ सकती। यह बात जयराम ठाकुर ने अपने सराज विधानसभा क्षेत्र के केयोलीधार दौरे के दौरान कही। इस मौके पर जयराम ठाकुर ने सराज मंडल अनूसूचित जाति मोर्चा के महासम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जयराम ठाकुर ने कहा कि यदि हिमाचल में डबल इंजन की सरकार न होती आज जो विकास कार्य इतनी तेजी से हो रहे हैं क्या ऐसा हो पाता। आज ये सभी काम हो रहे हैं क्योंकि दिल्ली और हिमाचल में डबल इंजन की सरकार है। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 5 वर्षों के बाद सरकार बदलने के रिवाज को लेकर अपनी बारी के इंतजार में बैठे हैं। इस दौरान जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को दिवाली की भी बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं।

‘छत्तीसगढ़-राजस्थान में क्यों नहीं दे रहे 300 यूनिट निशुल्क बिजली और 1500 रुपये’

जयराम ठाकुर ने कहा कि आज कांग्रेस गारंटी दे रही है कि हम भी बिजली फ्री देंगे, लेकिन सच बात तो यह है कि आज कांग्रेस की ही गारंटी नहीं है। कांग्रेस केवल लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है। जहां कांग्रेस की सरकार है वहां भी 300 यूनिट फ्री बिजली नहीं दी जा रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के जो मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ से हिमाचल में आकर घोषणा कर रहे हैं वो अपने राज्य में भी महिलाओं को 1500 रुपये नहीं दे रहे हैं। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकारें हैं, लेकिन वहां पर भी गारंटी लागू नहीं है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के लिए धन उगाही करता था राजीव गांधी फाउंडेशन: कश्यप

‘लोग महसूस कर रहे हैं देश में भी रिवाज बदल गया’

जयराम ठाकुर ने कहा कि आज लोग इस बात को महसूस कर रहे हैं कि देश में भी रिवाज बदल गया है और अब हिमाचल में भी नया रिवाज बनेगा जहां लंबे समय तक बीजेपी की सरकार होगी।

‘जयराम ने गिनवाए वर्तमान सरकार के काम’

जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने बुजुर्गों के लिए 60 साल पेंशन का प्रावधान किया, जबकि कांग्रेस 80 साल से बुजुर्गों को पेंशन देती थी। कांग्रेस सरकार 4 लाख 13 हज़ार लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने पर करीब 400 करोड़ खर्च करती थी। आज हमारी सरकार 7 लाख 30 हज़ार से ज्यादा लोगों की पेंशन पर 1300 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। जल जीवन मिशन के तहत 8 लाख से ज्यादा नल कनेक्शन लगाए गए। कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में रही लेकिन यह काम नहीं कर सकी क्योंकि उनकी मंशा ही नहीं थी।

‘केंद्र औऱ हिमाचल सरकार में अनुसूचित जाति वर्ग का बड़ा योगदान’

जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र और हिमाचल की सरकार में अनुसूचित जाति के भाई-बहनों का बहुत बड़ा योगदान है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 17 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं जिनमें से 13 सीटों का प्रतिनिधित्व भारतीय जानता पार्टी कर रही है। इसके अलावा केंद्र में लोकसभा और राज्यसभा में भी सबसे ज्यादा संख्या में भारतीय जनता पार्टी के सांसद इस वर्ग का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यदि हमारे अनुसूचित भाई-बहनों के घर पर निशुल्क गैस कनेक्शन पहुंचा है तो इसमें डबल इंजन सरकार की उज्ज्वला और गृहिणी सुविधा योजना का योगदान रहा है।

संवाददाता : उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।