दो सालों के बाद इस बार की दिवाली होगी बेहद खास!

इस खास पर्व को लेकर बाजारों में एक बार फिर रौनकें लौट आयी हैं।

बिलासपुरः दीपो का त्यौहार दिवाली के खास पर्व पर बाजारों में रौनके देखने को मिल रही है और बाजारों में दुकानें सज चुकी हैं। वहीं बात करें बिलासपुर की तो घुमारवीं मुख्य बाजार में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है जिसके चलते दुकानदारों की अच्छी आमदनी हो रही है। कोरोना महामारी के चलते जहाँ दो सालों से दीवाली का त्योहार सीमित रूप से मनाया जा रहा था तो वहीं इस बार इस खास पर्व को लेकर बाजारों में एक बार फिर रौनकें लौट आयी हैं।

यह भी पढ़ें: अर्शदीप ने बाबर आजम का विकेट लेकर माता-पिता का सपना किया पूरा

वहीं, स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि कोविड के चलते उनकी माली हालत खराब हो गयी थी मगर प्रदेश में इस बार हालत सामान्य होने के बाद घुमारवीं बाजार में रौनक लौट आई है और इस बार उनकी आमदनी बढ़ी है जिससे उनके आर्थिक हालात सुधर रहे हैं। आपको बता दें की इस बार लोग मिट्टी के दिये व ड्राई फ्रूट खरीदना पसंद कर रहे है तो साथ ही सोने चांदी के आभूषण व सर्दियों के कपड़े खरीद रहे हैं।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।