नादौनः दो एनएच जोड़ने वाली टायरिंग चार माह के भीतर लगी उखड़ना, दुकानदारों ने जताया रोष

उज्जवल हिमाचल। नादौन

दो एनएच को जोड़ने वाले नादौन के इंद्रपाल चौक पर बस अड्डा के निकट करीब 4 माह पूर्व बिछाई गई टायरिंग उखड़ना आरंभ हो गई है। जिसे लेकर स्थानीय दुकानदारों में रोष है। लोगों ने बताया कि अभी तक तो बरसात का मौसम भी नहीं आया है। गौर हो कि इस चौक से एक रास्ता अंब की ओर जाता है तो दूसरा कांगड़ा की ओर जाता है और इसी चौंक से तीसरा रास्ता हमीरपुर की ओर जाता है। पिछले दिनों ही इस स्थल पर सड़क की ऊंचाई बढ़ाई गई थी क्योंकि ऊंचाई कम होने के कारण यहां ढलान थी।

इसे समाप्त करने का प्रयास करते हुए यहां नई टाइरिंग बिछाई गई थी। परंतु अभी तक यह कार्य पूर्ण हुए करीब 4 माह का समय ही बीता है कि कुछ स्थानों पर टायरिंग उखड़ना आरंभ हो गई है। ऐसे में सवाल है कि आने वाले समय में जब बरसात होगी तो उस सड़क मार्ग की दशा क्या होने वाली है। वहीं लोगों का कहना है कि यहां तीनों मार्गों की और जाने के लिए उपयुक्त साइन बोर्ड तथा दिशा निर्देश दिशा सूचक नहीं है। इसलिए वाहन चालकों को उचित दिशा में जाने को दिक्कत आती है। इस संबंध में एनएचएआई अधिकारी विक्रम सिंह मीणा ने बताया कि समस्या का समाधान शीघ्र करवा दिया जाएगा।