उत्कृष्ट रहा शरण कॉलेज का बीएड परिणाम, वैशाली ने झटका प्रथम स्थान

अंकित वालिया, कांगड़ा

शरण कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमन घुरकड़ी के बीएड सत्र 2019-2021 के तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने बताया की सभी प्रशिक्षु छात्राएं बहुत ही अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुई हैं। इस परीक्षा परिणाम में कॉलेज की तीन छात्राएं विशाली, सुनैना और अलीशा ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया है। जिसमें विशाली सुपहिया ने 350 में से 309 अंक लेकर प्रथम, सुनैना ने 350 में से 308 अंक लेकर द्वितीय व अलीशा ने 350 में से 307 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया है। बाकी सभी छात्राओं का भी परिणाम भी बहुत ही अच्छा आया है।

इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या सुमन शर्मा ने सभी शिक्षकों, छात्रों एवं अभिवावकों को बधाई दी एवं सभी छात्राओं की काफी सराहना की जिन्होंने कोविड की परिस्थितियों में भी पढ़ाई की लगन जारी रखी और परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया। कॉलेज प्रबंधन ने भी सभी छात्राओं, शिक्षकों एवं कॉलेज प्राचार्या सुमन शर्मा को बधाई दी। डॉ. सुमन शर्मा का कहना है कि कॉलेज की प्रशिक्षु छात्राएं शिक्षा ही नहीं बल्कि कॉलेज की सभी प्रतियोगिताओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही हैं। हम सभी इन छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।