अर्शदीप ने बाबर आजम का विकेट लेकर माता-पिता का सपना किया पूरा

Arshdeep fulfills parents' dream by taking Babar Azam's wicket
अर्शदीप ने बाबर आजम का विकेट लेकर माता-पिता का सपना किया पूरा

डेस्क: महज एक महीने पहले की ही तो बात है। अर्शदीप के माता-पिता ने कहा था- हम चाहते हैं कि बेटा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का विकेट ले। लीजिए, बेटे ने पहली ही बॉल पर इस सपने को जमीन पर उतार दिया। इसके बाद उन्होंने मोहम्मद रिजवान को भी डगआउट का रास्ता दिखा दिया।

आकिब ने अर्शदीप को ‘आम तरह का गेंदबाज’ बताया था। अब आकिब क्या कहेंगे? अर्शदीप ने दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बाबर को अपनी पहली ही बॉल पर चलता कर दिया। फिर मोहम्मद रिजवान भी चलते बने।

पढ़ें यह खबरः लोकप्रिय रामायण के राम और सीता पहुंचे रियलिटी शो झलक दिखला जा के सेट पर

आज क्या कहा मां ने
रविवार को इधर, अर्शदीप ने बाबर का विकेट लिया और उधर उन्होंने अपने इमोशन्स साझा किए। कहा- बेटे ने पूरे परिवार को गौरवान्वित कर दिया है। टीम जीत जाएगी तो यह खुशी और दोगुनी हो जाएगी। अर्शदीप से पहले भुवी ने भी अच्छी गेंदबाजी की और इसका मेरे बेटे को फायदा मिला।

पिता टेंशन में टीवी नहीं देख रहे, खुद मैच खेलने चले गए
अर्शदीप की मां ने यह भी कहा कि मुकाबले से पहले अर्शदीप के पिता इतने तनाव में थे कि वे टीवी पर मैच नहीं देख सके। वे खुद एक क्लब मैच खेलने बाहर चले गए। उन्होंने इस मैच में चार विकेट लिए हैं।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।