चोटिल खिलाड़ियों पर रवि शास्त्री ने उठाए सवाल, BCCI को देना होगा सवाल

भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को है।

Ravi Shastri raises questions on injured players, BCCI will have to question
टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सबसे खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमाह चोटिल हैं।

डेस्क: आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम पूरी तरह तैयार है। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को है। मैच से पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के आगे कुछ ऐसी चुनौतियां है जिससे पार पाना होगा। भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती तेज गेंदबाजी है।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सबसे खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमाह चोटिल हैं। हाल ही में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर भारतीय टीम के सभी तेज गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए हैं। भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल, तीनों गेंदबाजों के खिलाफ डेथ ओवर्स में विपक्षी बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए हैं।

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह की जगह किस तेज गेंदबाज को रिप्लेस किया जाएगा उसकी आधिकारिक जानकारी फिलहाल अभी तक बीसीसीआइ ने नहीं दी है। भारतीय टीम के आगे दूसरी सबसे बड़ी चुनौती है कि इस टीम के कई स्टार खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। बता दें कि जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा के अलावा दीपक चाहर भी टी20 वर्ल्ड कप से पहले चोटिल हो गए। चोट की वजह से कई खिलाड़ियों के भारतीय टीम से बाहर हो जाने पर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने चिंता जताई है।

रवि शास्त्री ने कहा यह बात मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है कि चोट की वजह से भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी मैच न खेल सकें। शास्त्री ने एक ’कार्यक्रम’ में वरिष्ठ खेल पत्रकार अयाज मेमन से बातचीत करते हुए कहा कि दीपक चाहर ने कुछ ही मैच खेले हैं, और वो चोटिल हो चुके हैं। वहीं, बुमराह ने भी पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद सिर्फ 5 ही मैच खेलें हैं और वो चोटिल हो गए। उन्होंने आगे कहा कि जरूरी है कि भारतीय खिलाड़ियों को आराम का पूरा मौका मिले।

उन्होंने आगे कहा कि इस मामले पर बीसीसीआइ अध्यक्ष एक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। भविष्य में अगर टीम इंडिया के खिलाड़ी को आइपीएल में आराम देने की जरूरत पढ़े तो ऐसा जरूर करना चाहिए। शास्त्री ने आगे कहा कि जरूरी है कि टीम मैनेजमेंट इस बात पर जरूर चर्चा करे कि किस खिलाड़ियों को आराम दिया जाना चाहिए और किस खिलाड़ी को लगातार मैच में मौका देना चाहिए।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।