ABVP द्वारा एक दिवसीय पिकनिक का किया गया आयोजन

One day picnic organized by ABVP
ABVP द्वारा एक दिवसीय पिकनिक का किया गया आयोजन

नूरपुरः- आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की एक दिवसीय पिकनिक आयोजित होगी। जिसमें 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र छात्राओं ने पिकनिक में भाग लिया तथा इस पिकनिक में 130 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया तथा 70 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।

इकाई अध्यक्ष श्वेता पठानिया ने जानकारी देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समय-समय पर करती रहती है। इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा लाने के लिए तथा मानसिक और शारीरिक रूप से रिफ्रेश होने के लिए करती है।

यह भी पढ़ेंः- आदि हिमानी चामुंडा मंदिर में चल रहे पुर्ननिर्माण कार्य नवंबर में होगा पूरा

जिससे कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा के साथ काम करने में सहायता मिलती है। यह पिकनिक माता बगलामुखी में सम्पन्न हुई। माता बगलामुखी मंदिर में जाकर वहां के पुजारी के माध्यम से माता बगलामुखी के बारे में सभी छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई तथा उस मंदिर के इतिहास के बारे में भी जानकारी दी गई।

यह सब जानकारी वहां के पंडित असीम द्वारा दी गई। उसके उपरांत छात्र-छात्राओं के लिए भोजन व डीजे की व्यवस्था भी की गई थी। यह जानकारी नूरपुर इकाई मीडिया प्रमुख मनीषा चौधरी ने दी।
संवाददाताः- विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।