आदि हिमानी चामुंडा मंदिर में चल रहे पुर्ननिर्माण कार्य नवंबर में होगा पूरा

The ongoing reconstruction work in Adi Himani Chamunda temple will be completed in November
आदि हिमानी चामुंडा मंदिर में चल रहे पुर्ननिर्माण कार्य नवंबर में होगा पूरा

योल:- आदि हिमानी चामुंडा मंदिर में चल रहे पुर्ननिर्माण कार्य में अब छत डालने का कार्य रह गया है। जिसे पूरा करने के लिए संबंधित कार्य के ठेकेदार ने नवंबर के दूसरे हफ्ते तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है ।इसके लिए प्रशासन ने भी ठेकेदार को मंदिर के कपाट बंद होने से पूर्व छत कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

पहली लेयर की छत डालने के लिए मंदिर परिसर में लकड़ी के तख्तों की ढुलाई कर दी है। उसके बाद दूसरी लेयर में लोहे की बारिक चादर बिछाई जाएगी।अंतिम लेयर में कुल्लू के मोटे स्लेट की छत डाली जाएगी।

यह भी पढ़ेंः- कांगड़ा में 72वीं जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आगाज

अनुमानित सवा करोड़ रूपए की लागत से निर्माणाधीन मंदिर का कार्य चार साल पहले शुरू किया गया था। बीच में कुछ तकनीकी अड़चनों के कारण कार्य में विलंब होता रहा। बता दें कि हर वर्ष सर्दी और बर्फवारी की वजह से हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट चार माह यानि 15 मार्च तक बंद कर दिए जाते है।

यह बोले ठेकेदार

ठेकेदार पल्लव मेहरा ने बताया कि छत में तख्ते बिछाने का कार्य चल रहा है । नवंबर के दूसरे हफ्ते तक छत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा ।
सहायक अभियंता लोकनिर्माण विभाग शमशेर सिंह ने बताया कि ठेकेदार को कार्य समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
योल ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।