कांगड़ा में 72वीं जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आगाज

जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने किया शुभारंभ

72nd Junior National Basketball Championship begins in Kangra
कांगड़ा में 72वीं जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आगाज

कांगड़ा:- कांगड़ा में हिमाचल बास्केटबॉल संघ द्वारा 72वीं जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला परिषद चेयरमैन रमेश बराड़ द्वारा कांगड़ा मैदान में किया गया। इस अवसर पर बास्केटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुनीष शर्मा व अन्य पदाधिकारियों द्वारा रमेश बराड़ का स्वागत किया गया। अतः शॉल व टापी भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।

जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने इस सम्मान के लिए बास्केटबॉल संघ का हार्दिक धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से खिलाड़ियों में जोश भरता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में पंचायतों में भी ऐसे बास्केटबॉल कोट बना कर बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- देहरी कॉलेज में ABVP का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी

जिससे कि पंचायत स्तर के युवा भी ऐसी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार हो सकें। इस दौरान, उन्होंने सभी टीमों के खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई की और साथ में ही बास्केटबॉल एसोसिएशन का धन्यवाद किया। इस अवसर पर बास्केटबॉल प्रदेश अध्यक्ष मुनीष शर्मा ने कहा कि इस मैच में देश के विभिन्न राज्यों की 12 टीमें भाग ले रही हैं।

ये प्रतियोगिता 4 दिवसीय है, जिसका समापन 16 अक्तूबर को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल बास्केटबॉल संघ समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाता रहता है, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी आगे आएं और प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें।

उन्होंने इस मौके पर सभी खिलाडियों व आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। इस प्रतियोगिता में व्यापार मंडल के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, डीएवी प्रिंसिपल बीएस पटयाल, पार्षद प्रेम सागर, अजय खट्टा, भाजपा मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा चौधरी, बीडीसी अध्यक्ष बविता संधू, बीडीसी मेंबर स्वरुप चंद, सुरेश छेछा, जमानाबाद प्रधान कुलदीप चौधरी, राजेश परिहार, पुष्पा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मंडल कांगड़ा अमितेषा, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेश हीर, उपप्रधान सुरजीत बराड़, उपप्रधान विजेंद्र विशेष रुप से उपस्थित रहे।
कांगड़ा ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।