कांग्रेस में 1 अनार 100 बीमार जैसे हालातः सुरेश कश्यप

शिमलाः भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा है कि प्रदेश की जयराम ठाकुर और केंद्र की मोदी सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों से यह तय हो चुका है कि हिमाचल में मिशन रिपीट निश्चित है। कश्यप ने शिमला में अपने ब्यान में कहा कि आज की जो ऐतिहासिक प्रधानमंत्री मोदी की रैली ऊना तथा चंबा में हुई है उससे आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सुप्पड़ा साफ होगा।

साथ ही उन्होने कहा कि मोदी का हिमाचल से विशेष लगाव है और वे अपने आप को हिमाचल का बेटा मानते हैं और यह उनका दूसरा घर है इसलिए बार-बार यहां आते है और हिमाचल वासियों की अपेक्षा पर पूरा उतरते हुए अनेकों सौगात देते है, उन्होने हमें पिछले दिनों में बहुत सी सौगातें दी हैं और बार-बार हिमाचल में आकर पार्टी और प्रदेश की जनता का मनोबल बढ़ा रहें हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज सत्ता संघर्ष में व्यस्त हैं। यहां पर 12 ऐसे लोग है जो मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रहे हैं लेकिन उनको अपनी सीट की जीत पक्की नहीं है। बडे़ लीड़र आपस में उलझे हुए है और टिकटे फाइनल नहीें हो पा रही क्योंकि सब अपने चेहरों को टिकट देने में लगे है। बडे़.बड़े लोग पार्टी को छोड़कर जा रहे है और आने वाले समय मेें और छोड़ने की चाह में हैं, वहीं दूसरी और कांग्रेस के नेता भ्रामक ब्यानबाजी करके जनता को गुमराह कर रहे है और परिवर्तन की बाते कर रहे हैं , परिवर्तन तो होगा लेकिन वो कांग्रेस पार्टी तक ही सीमित होगा उनको चुनाव के बाद नया संगठन एवं कार्यकारणी अवेश्य बनानी पड़ेगी।

हिमाचल की जनता सब समझती है, कौन प्रदेश के हित में काम करके प्रदेश को उन्नति की राह पर ले जा रहा है और कौन बरगला रहा है। जनता ने रिवाज़ बदलने का मन बना लिया और भाजपा दौबारा सत्ता में आएगी। भारतीय जनता पार्टी यूपी, गोवा और उतराखंड और अन्य राज्यों की तरह हिमाचल में भी पिछले सभी मिथकों को तोड़ेगी और फिर से जनता की सेवा के में समर्पित होगी।

उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जहां भाजपा की डबल इजंन की सरकार जनता की सेवा में नए आयाम सथापित कर रहीे हैं वहीं कांग्रेस में मुख्यमंत्री के लिए सत्ता संघर्ष का अखाडा खुला हुआ है। लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हृदय में विशेष स्थान है। प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं। उन्होंने इस प्रदेश के चहुंमुखी विकास में कभी कोई कमी नहीं रखी और बिन मांगे बहुत कुछ दिया हैं।

प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के ब्यान का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल को कई बडा तोहफे दिए जिसके कारण आम जनता का जीवन बेहतर हो रहा। उन्होने कहा कि एम्स, बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क, 6 मेडिकल कॅालेज, पीजीआई सैटेलाइट सेंटर, वंदे भारत एक्सप्रैस, आयुष्मान योजना, गृहीनी सुविधा योजना, जनधन योजना, सहारा योजना, वृद्धावस्था पेंशन, आइआइटी मंडी, आइआइएम सिरमौर, और हाटी समुदाय को जनजातिय दर्जा और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तीसरे चरण का शुभांरभ, जिसमेें 3 हजार किलोमीटर सड़के हिमाचल प्रदेश में प्रस्तावित है, क्या हिमाचल के लिए वरदान से कम हैं? इससे बडा तोहफा क्या हो सकता है। जिससे हजारों व्याक्तियों को रोजगार मिल रहा है, प्रदेश उन्नति कर रहा है। अर्थव्यवस्था मजबूत हो रहे और लाखों लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ हो रहा है , इन सब से हिमाचल के लोगो का जीवन स्तर उन्नत हुआ है।

उन्होनें कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि 6 बार के मुख्यमंत्री की सरकार के समय केंद्र सरकार ने हिमाचल से विशेष दर्जा जिसमें 90ः10 के अनुपात में बज़ट राज्य सरकारों को दिया जाता है भी छीन लिया था, कटोरा ले कर दिल्ली दरबार में जाते थे पर कोई सुनवाई नहीं थी, टाइम तक नहीं मिलता था सोनिया गांधी या प्रधानमंत्री से मिलने का अटल की भाजपा सरकार ने हिमाचल को विशेष राज्य का दर्जा दिया था।

जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल के प्रति अपने लगाव प्रेम से दोवारा बहाल किया उन्होनें कहा कि कांग्रेस हमेशा तथ्यहीन ब्यानबाजी करके मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाती हैं परन्तु इस बार वो इसमें सफल नहीं होंगें। कश्यप ने कहा की डबल इंजन सरकार के सब कामों का लाभ प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचा है। और जनता को मालूम हो गया है की भारतीय जनता पार्टी जनसेवा की भावना से काम करती हैं। जबकि कांगेंस की राजनीति कुछ परिवारों के इर्द-गिर्द घुमती है और उनके हित्त साधती है, कांग्रेस में आज आम कार्यकता की कोई सुनवाई नहीं और वह अपने को ठगा-ठगा महसुस कर रहा है यही कारण है कि हर दिन हर स्तर का नेता कांग्रेस को छोडकर जा रहे हैं।

मेरा प्रतिभा सिंह से निवेदन है जो कांग्रेस छोडों अभियान जो गति पकड रहा है उस पर ध्यान दें और भाजपा पर बेबुनियादी ब्यान करने से बाज आए। कांग्रेस की यह हालत है की उनके 2 कार्यकारी अध्यक्ष और 2 विधायक पार्टी छोडकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुकें है। उनकी अध्यक्ष मान चुकी है की हिमाचल से लेकर दिल्ली में किसी की कोई सुनवाई नहीं हैं , सब रजवाडे शाहीें मानसिकता से गर्सित है, चमचागिरी और परिवार पोषित करने की राजनीति में लगे है, जिसमेें जनता का कोई सरोकार नहीं है सिर्फ झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहें हैं। अब कांग्रेस में न तो कोई नीति है और न ही देश को चलाने की नियत है। कुछ ही समय में कांग्रेस पार्टी भारतीय राजनीति के मानचित्र से विलुप्त हो जाएगी और हिमाचल में भी उसका कोई आधार नहीं रहेगा ।

ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।