डबल इंजन सरकार की हिमाचल को बड़ी सौगात

Double engine government's big gift to Himachal
वित मंत्रालय ने 1300 करोड़ रूपये के “एचपी शिवा“ प्रोजेक्ट को दी मंजूरी

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सात जिलों हमीरपुर, कांगड़ा, मण्डी, सोलन, ऊना, सिरमौर बिलासपुर के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने 13 सौ करोड़ रूपये के शिवा परियोजना को मंजूरी दी है। एशियाई विकास बैंक इस परियोजना के लिए 1036 करोड़ रूपये की वित्तय सहायता प्रदान करेगा, शेष राशि प्रदेश सरकार द्वारा खर्च की जाएगी। सात जिलों के 28 विकास खंडों में लगभग 6 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में यह प्रयोजना लागू की जाएगी।

भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री संजीव देशटा ने कहा कि इस परियोजना के माध्यम से सात जिलों में संतरा, अमरूद, अनार, लीची, जापानी फल, आम आदि फलों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। यह परियोजना 2022-23 से 2027-28 तक चलेगी। इस परियोजना के तहत 15 हजार से अधिक किसान परिवार लाभान्वित होंगे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने किया सिंगल लाइन प्रस्ताव पारित

इस प्रोजेक्ट के तहत 1 करोड़ फलदार पौधे रोपित किए जाएंगे जिससे की पर्यावरण संरक्षण और किसानों की आमदनी बढ़ाई जाएगी। संजीव ने कहा कि पायलेट के तहत प्रदेश के 4 जिलों हमीरपुर, कांगड़ा, मण्डी, बिलासपुर के 17 कल्सटरों में 200 हेक्टेयर क्षेत्र पर संतरा, अमरूद, लीची, और अनार का उच्च घनत्व पौधारोपण किया गया था जिसके परिणाम सफल रहे हैं।

परियोजना के प्रथम चरण में 975 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस परियोजना के पहले चरण में सात जिलों में हजारों हेक्टेयर भूमि पर फलदार पौधों को उगाया जाएगा 15000 किसान लाभांवित होंगे और हिमाचल की आर्थिकी सुदृढ़ होगे।

ब्यूरो शिमला।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।