माता नैना देवी के प्रति अपार श्रद्धा का नजारा

View of immense reverence for Mata Naina Devi
माता नैना देवी के प्रति अपार श्रद्धा का नजारा

बिलासपुरः- श्रद्धालुओं की माता नैना देवी के प्रति अपार श्रद्धा का नजारा आप भी देखकर हैरान हो जाएंगे। पेट के बल सैकड़ों किलोमीटर का सफर ऊपर से कड़कती धूप पार करके यह श्रद्धालू माता के दरबार पहुंचे हैं।

यह खबर पढ़ेंः- बांस दिवस पर जानें बांस के फायदे

यह श्रद्धालु 3 दिन का सफर पेट के बल चल कर, 125 से ज्यादा श्रद्धालु पंजाब धुरी से सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करके माता नैना देवी के दरबार में पहुंचे।

पंजाब धुरी के श्रद्धालु हर वर्ष श्राद्ध पक्ष के दौरान माता के दरबार में दंडवत यात्रा करके पहुंचते हैं और अखंड ज्योत साथ में लेकर आते हैं। यह इनकी 23वीं यात्रा हैं।

श्रद्धालुओं का कहना है कि वह विश्व कल्याण हेतु भाईचारे हेतु यात्रा हर वर्ष करते आ रहे हैं। भक्त सोहन लाल उनके परिवार, शिष्य अगुवाई में यह यात्रा चलती है। जिसमें लगभग 100 से ज्यादा श्रद्धालु दंडवत करते हुए मां के दरबार में पहुंचते हैं हालांकि रास्ता लंबा है।

सैकड़ों किलोमीटर का सफर है लेकिन माता नैना देवी एसी कठिन यात्रा करने के लिए उन्हें बल प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि रास्ते में उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आती और बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से मनोबल के साथ यह यात्रा पूर्ण होती है।
संवाददाताः- सुरेन्द्र जम्बाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।