धुंआधार बल्लेबाजों की कतार में खड़ें हो सकेंगे जिला के खिलाड़ी भी

पदमश्री राजिन्दर गुप्ता ने बरनाला की क्रिकेट ऐसोसिएशन को दो बॉलिंग मशीनें दी और प्रशिक्षण के लिए की अंर्तराष्ट्रिय क्रिकेट प्रशिक्षक की नियुक्ति।

अखिलेश बंसल, बरनाला

ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन एवं पंजाब क्रिकेट ऐसोसिएशन अध्यक्ष पद्मश्री राजिन्दर गुप्ता ने क्रिकेट खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने के लिए डिस्ट्रिक क्रिकेट ऐसोसिएशन बरनाला को दो आधुनिक बॉलिंग मशीनें दी हैं। जिनकी बाजारी कीमत 6 लाख 10 हजार 400 रुपए बतायी गई है। इसके अतिरिक्त खिलाडिय़ों को बेहतरीन प्रशिक्षण देने के लिए अंर्तराष्ट्रिय क्रिकेट प्रशिक्षक की नियुक्ति भी की है। जिससे खिलाड़ी अंर्तराष्ट्रिय स्तर के तेज बल्लेबाज भी बन सकेंगे।

क्रिकेट ऐसोसिएशन के महासचिव रुपिन्दर गुप्ता ने पदमश्री रजिन्दर गुप्ता का आभार व्यक्त करते बताया कि खिलाडिय़ों को सपुर्द की गई आधुनिक बॉलिंग मशीनों की मदद से बल्लेबाज और गेंदबाज गेंद की स्पीड का आसानी से आंकलण कर सकेंगे। बल्लेबाजों को अपनी कमियों को दूर करने में मदद मिलेगी, जबकि गेंदबाजों को अपनी लाईन लेंथ सुधारने में दिशा मिल सकेगी। गुप्ता ने बताया कि क्रिकेट जगत की पदक तालिका में पंजाब के खिलाडिय़ों का नाम लाने व उनकी प्रतिभा निखारने के लिए अंर्तराष्ट्रीय प्रशिक्षक नवइंदु शर्मा की नियुक्ति की है। जो खिलाडिय़ों को फिटनेस और क्रिकेट खेल की बारीकियों का प्रशिक्षण देंगे। शर्मा की नियुक्ति से जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पास प्रशिक्षकों की संख्या दो हो गई है। पहले प्रशिक्षक कर्मवीर सिंह हैं।

गौरतलब है कि अंर्तराष्ट्रीय प्रशिक्षक नवइंदु शर्मा ऑल इंटर-नेश्नल चैंपियनशिप और उत्तरी जोन से विजय ट्राफी खेल चुके हैं। अंडर-19 स्कूल नेश्नल टीम में वह नेहरू ट्राफी खेल दूसरा स्थान प्राप्त कर चुके हैं। पंजाब क्रिकेट टीम को प्रशिक्षण दे चुके हैं। उल्लेखनीय है कि डिस्ट्रिक क्रिकेट ऐसोसिएशन बरनाला द्वारा ट्राइडेंट कांप्लेक्स में खिलाडिय़ों को प्रात:काल एवं सायंकाल नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संस्था की ओर से क्रिकेट प्रशिक्षण लेने की एंटरी हासिल करने के लिए हेल्पलाइन के तौर पर 9041705489 संपर्क नम्बर भी सार्वजनिक किया गया है।