जोगिंद्रनगर में मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल सम्पन्न

जोगिंद्रनगरः नवम्बर को होने जा रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत 31-जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए तैनात मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल आज सम्पन्न हुई। इस चुनावी रिहर्सल में 841 मतदान कर्मियों तथा 12 सेक्टर अधिकारियों ने भाग लिया। दूसरी चुनावी रिहर्सल आगामी 4 नवम्बर को आयोजित की जाएगी।

इस बात की पुष्टि करते हुए रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिंद्रनगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत 31-जोगिंद्ररनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से तैनात मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल आज राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिंद्रनगर के प्रांगण में पूरी हुई। इस चुनावी रिहर्सल में कुल 841 मतदान कर्मियों एवं 12 सेक्टर अधिकारियों ने भाग लिया।

जिसमें 233 पीठासीन अधिकारी, 563 सहायक पीठासीन अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान 20 महिला मतदान कर्मियों ने भी भाग लिया। जिसमें 5 पीठासीन व 5 सहायक पीठासीन तथा 10 मतदान महिला कर्मी शामिल रहीं।

यह भी पढ़ेंः कर्मचारी पूर्ण निष्ठा से करें अपनी डियूटी का निर्वहन: राघव शर्मा

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में इस बार दो मतदान केंद्र ऐसे स्थापित किये जा रहे हैं जिनका संपूर्ण संचालन महिला मतदान कर्मियों द्वारा ही किया जाएगा जबकि सुरक्षा कर्मी के तौर पर भी महिलाएं ही तैनात रहेंगी। इस दृष्टि से महिला मतदान कर्मियों की भी इस चुनावी रिहर्सल में शामिल किया गया।

उन्होने बताया कि इस दौरान उपस्थित सभी मतदान कर्मियों को पॉवर पॉईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से तमाम मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें मॉक पोल, ईवीएम व वीवीपैट संचालन के साथ-साथ मतदान प्रक्रिया के दौरान अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी शामिल है। इस मौके पर निर्वाचन विभाग से सहायक मोहन सिंह भी मौजूद रहे।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।