चंबा : चंबा जिले में टिकट कटने और उसके बाद विरोध की चिंगारी केवल भाजपा में हीं नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी में भी उमड़ी हुई है। जी हां हम बात कर रहे हैं चंबा जिले की चुराह विधानसभा क्षेत्र की जहीं कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर सुरेंद्र भारद्वाज की टिकट को कांग्रेस हाई कमान ने काट दिया है।
आज इसके विरोध में जहां चुराह की जनता सड़कों पर उतर आई है तो वहीं टिकट की चाह लिए एक और प्रत्याशी प्रकाश भूटानी जोकि कांग्रेस सेवा दल के महासचिव हैं ने भी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज का समर्थन करते हुए कांग्रेस हाईकमान को चुनौती देते हुए साफ कर दिया है कि कांग्रेस हाई कमान ने जो गलत तरीके से टिकट आवंटन किए है अगर उसपर पुर्न विचार कर टिकट सही व्यक्ति को नहीं दी गई तो मैं अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दूंगा।
यह भी पढ़ें : वन और खनन माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत होगा काम:संजय पराशर
वहीं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज ने टिकट कटने के बाद अपना रोष व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस हाई कमान ने जो बिना सोचे समझे टिकट काटने की प्रक्रिया को अंजाम दिया है उसकी हम खिलाफत करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी स्वतंत्रता सेनानी तो थे। उनका समस्त जीवन कांग्रेस की सेवा में बीता है और उन्होंने देश आजादी के आंदोलन में जेल तक सजा को भुगता है।
उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का अफसोस है कि किस कारण से केवल मेरे ही टिकट को कटा गया है। उन्होंने कांग्रेस हाई कमान को साफ शब्दों में बता दिया है कि एक दिन के भीतर कांग्रेस पार्टी हाईकमान टिकट आवंटन को ठीक नहीं करती है तो फिर चुराह की जनता जोकि खुलकर मेरा समर्थन करने इतनी दूर से आई है हम उनके साथ चलते हुए ही अपना अगला निर्णय रखेंगे।