बाजारों में दुकानदारों की सैंपलिंग आरंभ

एमसी शर्मा। नादौन
स्वास्थ्य विभाग द्वारा नादौन  उपमंडल के विभिन्न बाजारों में दुकानदारों की सैंपलिंग आरंभ कर दी गई है। विभाग द्वारा उपमंडल के चोडू तथा धनेटा बाजार में समस्त दुकानदारों की करोना  जांच के लिए सैंपल ले लिए गए हैं। जानकारी देते हुए बीएमओ  डॉ अशोक कौशल ने बताया कि यह क्रम अन्य कस्बों के बाजारों में भी पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नादौन शहर के बाजार में भी शनिवार को दुकानदारों के सैंपल लेने के लिए गीता भवन में टीम भेजी गई थी परंतु शहर में हुई एक मौत के कारण दुकानदार सैंपल देने नहीं पहुंचे।
उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल के साथ चर्चा करके अब इस संबंध में आगामी तिथि तय की जाएगी। कौशल ने बताया कि आदेशानुसार उपमंडल भर के ऐसे समस्त दुकानदारों के सैंपल लिए जाएंगे जिन बाजारों में अक्सर भीड़ रहती है। उन्होंने शहर के समस्त दुकानदारों से आग्रह किया है कि वह अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आगे आकर अपने सैंपल करवाएं क्योंकि शहर के बाजारों में पिछले कुछ समय में काफी भीड़ रही है। इस संबंध में एसडीएम विजय धीमान ने कहा कि दुकानदारों को स्वयं आगे आकर विभाग का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी नौबत नहीं आनी चाहिए कि प्रशासन को कड़े कदम उठाने पड़े। धीमान ने बताया कि आदेशानुसार इस वर्ग के लोगों के सैंपल लेना आवश्यक है वही इस संबंध में व्यापार मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह ने भी सभी दुकानदारों से अपने सैंपल देने का आग्रह किया है।