जयराम ठाकुर की मौजूदगी में सुंदरनगर से राकेश जंवाल ने भरा अपना नामांकन

Rakesh Junwal filed his nomination from Sundernagar in the presence of Jai Ram Thakur
जयराम ठाकुर की मौजूदगी में सुंदरनगर से राकेश जंवाल ने भरा अपना नामांकन

मंडीः हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर नामांकन का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। इसी कड़ी में मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर से विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं इस मौके पर प्रदेश के जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र जाने के लिए सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से होकर जाता है। विधायक राकेश जंवाल ने अपने क्षेत्र के हर मुद्दे को विधानसभा में बेबाकी से रखा है और छोटी उम्र में ही संगठन में भी बेहतर कार्य कर रहे है।

जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि देश और प्रदेश में लोगों द्वारा कांग्रेस पार्टी को पूरी तरह से नकार दिया गया है। हिमाचल के लोगों की जरूरत सिर्फ डबल इंजन की सरकार की है। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर है और कांग्रेस के लोग कांग्रेस छोड़ो यात्रा पर है।

यह भी पढ़ेंः उपमंडल नालागढ़ में आज सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने भरा अपना नामांकन

कांग्रेस के लोग परेशानी के दौर सें गुजर रहे है। जब भी पीएम हिमाचल आते है तो कांग्रेस के नेताओं की सांस अटक जाती है। देश के पास आज एक सबसे बड़ा और बेहतर नेतृत्व भाजपा के रूप में ही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं।

हिमाचल के 5 वर्ष के कार्यकाल में रिकॉर्ड तोड़ कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज वे मुख्यमंत्री के तौर पर जनता से वोट की अपील करने आए है। जबकि पांच वर्ष पूर्व ऐसी स्थिति नहीं थी। राकेश जंवाल पहली बार विधायक बने और उन्हें प्रदेश महामंत्री बनाया गया।

इस बार भी उन्हें भारी मतों से वियजी बनाएं और उनका कद और ऊंचा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जितना विकास भाजपा ने अपने इस अल्प कार्यकाल में किया है उतना कांग्रेस अपने लंबे कार्यकाल में भी नहीं कर पाई है।
संवाददाताः उमेश भारद्वाज।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।