अजय महाजन ने नूरपुर में भरा नामांकन पत्र

नूरपुरः आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन ने नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अजय महाजन ने बिना किसी लाव लश्कर के अपने कुछ चुनिंदा साथियों के साथ नूरपुर मिनी सचिवालय स्थित निर्वाचन अधिकारी दफ्तर में पर्चा दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद अजय महाजन ने सबसे पहले श्री बृजराज स्वामी मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया।

नुरपुर में आज पत्रकारों से बातचीत करते महाजन ने कहा चूंकि फोरलेन हाईवे का काम प्रगति पर है तो वह नहीं चाहते थे कि उनके साथ आए समर्थकों की वजह से यातायात अवरुद्ध हो और लोगों को कोई तकलीफ पहुंचे। इसलिए उन्होंने शांतिपूर्वक तरीके से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

नूरपुर के विकास प्रति अपना दृष्टिकोण साझा करते हुए महाजन ने कहा कि वह हिमाचल के पूर्व मंत्री सत महाजन पद चिन्हों पर चल रहे हैं और नूरपुर के प्रत्येक वर्ग से उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नूरपुर की जनता ही उनकी असली ताकत है और नूरपुर के युवाओं को रोज़गार दिलाने के अपने मिशन पर वह अडिग चलते रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः जयराम ठाकुर की मौजूदगी में सुंदरनगर से राकेश जंवाल ने भरा अपना नामांकन

महाजन अपने जन आशीर्वाद सम्मेलन के माध्यम से हर पंचायत में पहुँच रहे हैं और जमीनी स्तर पर भारी समर्थन हासिल कर रहे हैं। महाजन ने आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जिसमें हर पोलिंग बूथ से कार्यकर्ता शामिल हुए थे। महाजन ने कहा कि नूरपुर कांग्रेस पार्टी एक मज़बूत संगठन है और कार्यकार्ता एक बड़ी ताकत हैं।

इस बैठक में कांग्रेस पार्टी नूरपुर के सभी अहम पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर एआईसीसी पर्यवेक्षक और महाराष्ट्र से सांसद नारायणराव धनोरकर भी मौजूद थे। अजय महाजन द्वारा नामांकन पत्र भरे जाने के बाद सत्य सदन में भाजपा का दामन छोड़ कर बीजेपी समर्पित पार्षद गुलशन चौधरी, यारी प्रधान, विनोद मेहरा जिला प्रधान शिव सेना, विजय महाजन, बादल साहब, राजिंदर प्रसाद टिंबर, सोनू, ईशान, सूरज और तुषार चौधरी ने अपना समस्त समर्थन अजय महाजन को दिया।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।