जोगिन्द्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से आज दाखिल हुए सात नामांकन पत्र

Seven nomination papers filed today from Jogindernagar Assembly Constituency
जोगिन्द्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से आज दाखिल हुए सात नामांकन पत्र

जोगिन्द्रनगरः हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए जोगिन्द्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से आज कुल सात लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। इस बात की पुष्टि करते हुए रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्द्रनगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 31-जोगिन्द्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से आज कुल सात लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

जिनमें प्रकाश प्रेम कुमार 60 वर्ष सुपुत्र प्रेम कुमार गांव व डाकखाना गोलवां तहसील लडभड़ोल ने भारतीय जनता पार्टी, ठाकुर सुरेन्द्र पाल 62 वर्ष सुपुत्र भाग सिंह ठाकुर गांव व डाकखाना मझारनु तहसील जोगिन्द्रनगर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी तथा कमलकांत 48 वर्ष सुपुत्र योगेन्द्र पाल गांव झलवाण डाकखाना जलपेहड तहसील जोगिन्द्रनगर ने बतौर आजाद उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

इसी तरह बतौर निर्दलीय सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 64 वर्ष सुपुत्र संत सिंह ठाकुर गांव गदियाड़ा डाकघर ठारा उपतहसील मकरीड़ी, कुलभूषण ठाकुर 42 वर्ष सुपुत्र रणजीत सिंह गांव घटोड डाकखाना ऊंटपुर तहसील लडभड़ोल, बाबा लाल गिरी 74 वर्ष सुपुत्र महन्त संतानंद गिरी गांव दलेड डाकखाना बल्ह क्वार तहसील लडभड़ोल ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

यह भी पढ़ेंः उपमंडल नालागढ़ में आज सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने भरा अपना नामांकन

इसी तरह मेहर चंद 67 वर्ष सुपुत्र कालू राम गाँव भराडपट्ट डाकखाना बसोना तहसील लडभड़ोल ने भी बतौर आजाद प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र भरा है। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 22 अक्तूबर को चुतुर्थ शनिवार तथा 23 व 24 अक्तूबर को सार्वजनिक अवकाश के चलते नामांकन पत्र दाखिल नहीं हो सकेंगे जबकि नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन 25 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकते हैं।

उन्होने बताया कि 27 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे दाखिल नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 29 अक्तूबर को सायं तीन बजे तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं।
संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।