चिट्टा सप्लायर का भंडाफोड़,अर्की के युवाओं को बेचने के फिराक में था आरोपी

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

हाल ही में पुलिस द्वारा अर्की क्षेत्र के युवाओं को चिट्टा सप्लाई करने के आरोप में चंडीगढ़ से गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने जांच के दौरान पाया है कि चिट्टा सप्लायर नैटवर्क का फाइनांशियल मैनेजर चंडीगढ़ का एक कैमिस्ट है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि अर्की थाना की टीम द्वारा आरोपी तिलक राज गौतम व भवानी सिंह उर्फ भानु निवासी अर्की को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ेंः युवक की हत्या के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, चार अभी भी फरार

इसी दौरान पुलिस टीम ने सरली मोड पर दोनों युवकों को करीब 10 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद रिक्की से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ एक अन्य आरोपी रिक्की भी इस कारोबार में संलिप्त है जोकि चंडीगढ़ में कैमिस्ट की दुकान चलाता है। रिक्की चिट्टा सप्लायर नैटवर्क का फाइनांशियल मैनेजर है। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें