छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए पोर्टल पर करवाए पंजीकरण : उप निदेशक

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

उप निदेशक उच्च शिक्षा, धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा कई छात्रवृत्ति योजनायें चलाई जा रही हैं जिसका लाभ लेने के लिये विद्यार्थी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) https://scholarship.gov.in/ पर लॉगिन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार छात्र-छात्राओं को एक निर्धारित समय अवधि के भीतर राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिये ऑनलाइन आवेदन करना होता है।

उन्होंने ऐसे सभी संस्थानों/ स्कूलों जोकि पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं से राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीकरण करवाने का अनुरोध किया है जिससे कि सरकारी या निजी संस्थानों/ स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को छात्रवृति योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में सभी विवरण एनएसपी पोर्टल पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर पंजीकरण और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए, संस्थानों को छात्रवृत्ति प्रभारी का नाम और मोबाइल नंबर भेजना होगा तथा इंस्टीट्यूशन प्रोफाइल को अपडेट कर प्रिंट आउट को जिला के नोडल अधिकारी को भेजना होगा। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी कार्यालय समय के दौरान दूरभाष संख्या 0177-2656622, 0120-6619540 और 01892-223124 से प्राप्त की जा सकती है।