शिवालिक इन्टरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल नंगल चौक में मनाया गया क्रिसमस डे

Christmas Day celebrated at Shivalik International Convent School Nangal Chowk
शिवालिक इन्टरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल नंगल चौक में मनाया गया क्रिसमस डे

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा
शनिवार को नंगल चौक के शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल नंगल चौक में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम से समा बांधा। नर्सरी से लेकर बाहरवीं तक के लगभग सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

यह भी पढ़ेंः समस्याओं के शीघ्र समाधान के साथ पात्र लोगों तक पहुंचाएं योजनाओं का लाभः एसडीएम

नर्सरी से कक्षा पाँच तक के छात्र-छात्राओं ने सेंटा क्लाज के रूप में सज कर सभी का मन मोह लिया। उन्होंने कविता सुना कर, गायन, नृत्य व उपहार सजाकर सभी का मन मोह लिया।

कक्षा 6वीं से लेकर 8वीं तक के विद्यार्थियों ने प्रभू यीशु के जन्म से जुड़े कई रोचक प्रसंगों को सुनाया तथा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। उन्होंने सांता क्लाज की तस्वीरें बना कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

नवमीं से बाहरवीं तक के बच्चों ने आकर्षक झांकियां सजाई तथा प्रभु यीशू के जन्म से संबंधित कई नाटक प्रस्तुत किए। प्रिया, अनुशका, जान्वी, आरुष, मान्या, जिया, आकृति, सोहा इत्यादि द्वारा बनाए गए मॉडलस सर्वश्रेष्ठ रहे।

विद्यालय के प्रबंधक मलकीयत सिंह राणा ने कार्यक्रम के अंत में अपने संबोधन में कहा कि प्रभु यीशू ने जीवन पर्यंत मानवता की शिक्षा दी। मानवता की रक्षा के लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को टॉफियां व मिठाई भी बांटी।

संवाददाताः ब्यूरो डाडासीबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।