रणवीर सिंह निक्का ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

Ranveer Singh Nikka protested against the Congress government
रणवीर सिंह निक्का ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर के बिजली सर्कल कार्यालय, बीएमओ नूरपुर, पी.एच.सी. फत्तू का बाग, पी.एच.सी. ख़ैरियां, पी.एच.सी. सुखार, पटवार सर्कल पक्का टियाला, कमनाला, ओन्द की अधिसूचना रद्द करने के खिलाफ नूरपुर भाजपा ने प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज, विधायक रणवीर सिंह निक्का के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया तथा एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को सरकार के उक्त निर्णयों पर अंकुश लगा कर उक्त संस्थानों की अधिसूचना बहाल करने की अपील हेतू ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ेंः समस्याओं के शीघ्र समाधान के साथ पात्र लोगों तक पहुंचाएं योजनाओं का लाभः एसडीएम

एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जयराम सरकार ने क्षेत्र की जनता को घर द्वार पर सुविधा देने के लिए सभी संस्थान खोले थे, जिसको कांग्रेस ने सत्ता में आते ही बंद कर दिया है। जो जनता के साथ अन्याय है।

निक्का ने कहा कि नूरपुर में इंडस्ट्री और किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए जयराम सरकार ने नूरपुर में बिजली सर्कल खोला गया था, इंडस्ट्री से जुड़े लोगों तथा किसानों को थ्री फेस का कनेक्शन लेने के लिए डलहौजी जाना पड़ता था, जिसके कारण सरकार ने नूरपुर में लोगों को सुविधा दी थी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने तुगलुकी फरमान जारी कर जन विरोधी निर्णय लिए है, जिनका नूरपुर भाजपा पुरजोर विरोध करती है। निक्का ने कहा कि यदि सरकार द्वारा उक्त निर्णय वापिस न लिए गए तो नूरपुर में लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे। इस अवसर पर उनके साथ नगर परिषद् के अध्यक्ष अशोक शर्मा, भाजपा नेता अतुल सूदन सहित भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।