तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्रिसमस डे की धूम

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में क्रिसमस डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें किंडरगार्टन के सभी बच्चों ने शांता क्लाज के परिधान पहन कर क्रिसमस डे बड़े ही शानदार तरीके से मनाया। सबसे पहले विधालय चेयरमैन वीरेन्द्र नरियाल ने क्रिसमस डे क्यों मनाया जाता है इसके बारें में बच्चों को विस्तार से बताया उन्होंने भगवान ईशु मसीह के जीवन के बारे में बताया।

यह भी पढ़ेंः सुक्खू सरकार के फैसले पर भड़की इंदौरा भाजपा

उसके उपरान्त चैयरमैन विरेंदर नरियाल व प्रिंसिपल राकेश राणा और किंडरगार्टन स्टाफ व बच्चों सहित केक काटा गया बच्चों ने शांता क्लाज की भेष भूषा में नृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चों को केक, टाफियां, चाकलेट बांटे गए विधालय चेयरमैन वीरेंद्र नरियाल व प्रिंसिपल राकेश राणा जी ने बच्चों को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं दी।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।