ज्ञान ज्योती कॉलेज में दो दिवसीय स्काउॅट एण्ड गाईड के प्रशिक्षण शिविर का समापन

Completion of two-day Scout and Guide training camp at Gyan Jyoti College
ज्ञान ज्योती कॉलेज में दो दिवसीय स्काउॅट एण्ड गाईड के प्रशिक्षण शिविर का समापन

उज्जवल हिमाचल। रजोल
आज ज्ञान ज्योती शिक्षा महाविद्यालय रजोल में दो दिवसीय स्काउॅट एण्ड गाईड का प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। इस समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप मे बलवीर सिंह एसपी बिजिलेंस धर्मशाला ने शिरकत की।

उनके साथ महाविद्यालय के मैनेजिग डायरेक्टर वीरेन्द्र चौधरी व महाविद्यालय की प्राचार्या विजेयता चौधरी व स्कॉउट एण्ड गाईड की तरफ राज्य कोषाध्यक्ष मनोज ठाकुर, ईश्वर सिंह क्षेत्रीय संगठन आयुक्त, नवीन वशिष्ठ राज्य प्रशिक्षण कमीश्नर, शीना ठाकुर जिला प्रशिक्षणकर्ता व अरूण कुमार जिला आयुक्त मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के आने पर प्रशिक्षण ले रहे छात्रों ने उनका तालियों के साथ स्वागत किया।

यह भी पढ़ेंः शिवालिक इन्टरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल नंगल चौक में मनाया गया क्रिसमस डे

प्रशिक्षण ले रहे छात्रों को मुख्य अतिथि बलवीर सिंह एसपी बिजिलेंस द्वारा सर्टीफिकेट प्रदान किए गये। साथ ही उन्होने छात्रों को कर्तव्य निष्ठा व नियमों का पालन करने के लिये प्रेरित किया। छात्रों को सम्बोधित करते हुऐ बलवीर सिंह एस पी बिजिलेंस धर्मशाला ने छात्रों से कहा कि उन्हे अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिये निरन्तर प्रयासरत रहना चाहिये। साथ ही अपने समय और सोशल मिडिया का सही उपयोग करे।

अन्त में महाविद्यालय के मैनेजिग डायरेक्टर वीरेन्द्र चौधरी ने मुख्य अतिथि बलवीर सिंह एसपी बिजिलेंस और स्कॉउट एण्ड गाईड के सदस्यों का धन्यवाद किया व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही महाविद्यालय में हिम जागृति मंच की तरफ से हिमाचल का सबसे बड़ा टेलेन्ट हंट ऑडिशन के पहले संस्करण का आयोजन किया गया।

इस टेलेन्ट हंट में गाने, एक्टिंग, माडलिंग, डांस, कामेडी, योगा पर संस्थानों व गैर संस्थानों के बहुत से प्रतिभागियों ने भाग लिया। टेलेन्ट हंट में ज्ञान ज्योती शिक्षा महाविद्याालय रजोल के छात्रों ने भी भाग लिया। इस मौके पर कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

संवाददाताः ब्यूरो रजोल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।