देव संस्कृति तथा परंपराओं को निर्वहन को लेकर किया मंथन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

सुकेत सर्व देवता कमेटी की आम सभा का आयोजन अध्यक्ष सुकेत सर्व देवता कमेेटी अभिषेक सोनी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर जारी सरकार के दिशा-निर्देशानुसार आदेशों का पालन किया गया। आम सभा में आगामी राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले के आयोजन तथा कोरोना वैश्विक महामारी काल के दौरान देव संस्कृति तथा परंपराओं को निर्वहन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में सुकेत देवता मेले में पंजीकृत देवी-देवताओं के सभी कारदारों ने भाग लिया तथा अपने विचार आम सभा में रखे। बैठक के दौरान सभी देव कारदारों ने अध्यक्ष अभिषेक सोनी कोरोना काल भी में सुकेत देवता मेले की परंपरा को टूटने नहीं देने पर आभार व्यक्त किया।

जानकारी देते हुए अध्यक्ष अभिषेक सोनी ने कहा कि इस वर्ष का सुकेत देवता मेला 17 से 21 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष सुकेत देवता मेले में कुल्लू दशहरा की तरह विशेष देवी-देवताओं को नहीं लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में परंपरानुसार सभी पंजीकृत देवी-देवता अपनी हाजरी सुकेत अधिष्ठात्री श्री महामाया के समक्ष भरेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कुछ एक स्थानों में देव परंपरा का निर्वहन पूर्ण रुप से नहीं हो पाया है, जिसके चलते देवी-देवताओं तथा उनके गण नाराज हो गए हैं। इन सभी देवी-देवताओं तथा गणों को मनाने के लिए नवरात्रों के दौरान विषेश पूजा की जाएगी।

कमेटी पर गलत टिप्पणियों का लिया जाएगा कड़ा संज्ञान
सुकेत सर्व देवता कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सोनी ने कहा कि कमेटी के द्वारा जारी किए गए बयानों पर कोई गलत टिप्पणियां करता हो तो उसके विरुद्ध देव कार्यवाही तथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा देव समाज को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है तथा गलत टिप्पणियांं सोशल मीडिया पर लिखी जा रही है। उन्हें देव समाज बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा।

राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले को लेकर कमेटी ने तैयार की रूपरेखा
अभिषेक सोनी ने कहा कि राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेले के आयोजन को लेकर सुंंदरनगर प्रशासन को निर्णय लेना है। उन्होंने कहा कि सुकेत देव कारदारों ने मेले के लिए रुप रेखा तैयार कर दी है तथा मेला अध्यक्ष एवं एसडीएम सुंदरनगर के साथ आगामी दिनों में बैठक कर मेले को किस प्रारुप में आयोजित करना है उसका निर्णय लिया जाएगा।

बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में मूल मांहुनाग के प्रधान संत राम, गुर काहन चंद, बडा देव कमरुनाग के सचिव दुनी चंद, सुकेत सर्व देवता कमेटी सचिव जयराम, कोषाध्यक्ष खजाना राम, उपप्रधान देवकी नंदन, आचार्य रोशन, सुरेश शर्मा, मुख्य सलाहकार रामदास, नवल किशोर, प्रेम, श्याम लाल, तिलक राज, नवल किशोर, नानक चंद, रुप लाल, युधिष्ठिर, धनदेव, प्रदीप मिनहास, मणी ठाकुर सभी देव-देवताओं के गुर, पुजारी तथा कमेटी सदस्य मौजूद रहे।