पंचायती राज चुनावों में भाजपा काे मिली बंपर जीत : सुरेंद्र काकू

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू ने ग्राम पंचायत रजियाणा बांध की नव निर्वाचित पंचायत द्वारा आयोजित धन्यवाद समारोह में बतौर अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि हाल ही में हुए पंचायती राज के चुनावों में भाजपा सरकार को मिली बंपर जीत के लिए प्रदेश की जनता ने ठाकुर जयराम सरकार की नीतियों पर मोहर लगाकर आशीर्वाद दिया है, जो कि शुभ संकेत है। वह रजियाणा में स्थानीय प्रधान हंस राज, उपप्रधान राजेश कुमार और वार्ड सदस्य सुरेश कुमार, सुकन्या देवी, संध्या देवी, किरण कुमारी, राज कुमार व पंचायत समिति सदस्य संजीव कुमार द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में चुनी हुई नई पंचायत को बधाई और शुभकामनाएं दी।

स्थानीय वासियों को अच्छी और सही पंचायत चयन करने को लेकर शुभकामनाएं दी। पूर्व विधायक ने कहा कि रजियाणा खास, रानीताल, भंगवार, गहल्लियां व डाका पलेरा पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल लगाए जा रहे और पीने की 2 करोड़ रुपए की योजना का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने धन उपलब्ध करवाया है, जिसके तहत हर घर को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं।

नई सड़कों का निर्माण और पुरानी सड़कों का सुधारीकरण करोड़ों रुपए से किया जा रहा है, जिसके लिए हम सब कांगड़ा वासी और मतदाता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हार्दिक धन्यवाद करते हैं। काकू ने कहा कि पिछली सरकार ने विकास के नाम पर और स्थानीय विधायक ने जनता को ठगने के सिवाय कुछ नहीं किया है और क्षेत्र को विकास के मामले में पीछे धकेल दिया। उन्हाेंने कहा कि विधायक अफवाहें फैलाने और जनता को ठगने में महारथ हासिल है।