ढटवाल सीट पर भाजपा में गुटबाजी का कांग्रेस को मिला फायदा

एस के शर्मा। हमीरपुर
पंचायती राज संस्थाओं के जिला परिषद चुनावों में भाजपा ढटवाल की सीट को जीता नहीं सकी । भाजपा की गुटबाजी का इस सीट पर कांग्रेस को सीधा फायदा मिला। कांग्रेस की प्रत्याशी मीना कुमारी इस सीट पर विजयी हुई है। जबकि भाजपा की प्रत्याशी कल्पना कुमारी चुनाव हार गई हैं। इस सीट पर हार का खामियाजा भाजपा को चुकाना पड़ा है। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व पदाधिकारी राजेश कुमार की धर्मपत्नी सुनीता कुमारी ने इस सीट पर चुनाव लड़ा है। इनकी हार ने भाजपा को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि पार्टी से जुड़े पुराने लोगों की अनदेखी की जाएगी तो परिणाम हार ही आएगा। ढटवाल क्षेत्र में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश बबली, भाजपा के नेता कमलनयन, भाजपा नेता सीताराम भारद्वाज, यशवीर पटियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा सहित पार्टी के आला नेताओं ने जनता से वोट मांगे, लेकिन इसके बावजूद पार्टी की हार हुई है। ढटवाल क्षेत्र की जिला परिषद की इस सीट को हारने का भाजपा नेताओं को मलाल है। जिला परिषद की इस सीट को कांग्रेस की झोली में डालने के लिए कांग्रेस की पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी के पति कृष्ण चंद जो पूर्व में पंचायत प्रधान भी रहे हैं, का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस सीट को कांग्रेस की झोली में डलवा कर उन्होंने साबित कर दिया है कि ढटवाल में आज भी उनका डंका बजता है।