नगर पंचायत ज्वाली में स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां

स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां
Nagar Panchayat Jwali

चैन सिंह गुलेरिया। जवाली

विधान सभा के मुख्य केंद्र बिंदु ज्वाली जिसे पिछले 10 सालों से नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है लेकिन आज दिन तक यह नगर पंचायत राम भरोसे ही चल रही है। इस नगर पंचायत में विकास नाम की कोई चीज नजर नहीं आती। केवल सरकार व गरीब जनता के खजाने को चुना लगाया जा रहा है। 2017 में प्रदेश में भाजपा सरकार ने बागडोर संभाली और सरकार ने सिंहासन संभालते ही प्रदेश भर में स्वच्छता के ऊपर जोर दिया लेकिन ऐसा लगता है कि सरकार के यह सारे प्रयास ज्वाली की नगर पंचायत ने किसी गहरे गट्ठर में डाल दिए हों। जिसका उदाहरण वार्ड नंबर-3 में देखने को मिलता है यहां पर पिछले 10 वर्षों से लोगों के घरों का 24 घंटे का गंदा पानी रास्ते पर इकट्ठा होकर मिनी तालाब का रूप धारण कर चुका है।

आते जाते राहगीरों के लिए भारी परेशानी का सबब बना हुआ है। यह गंदा पानी किसी भयानक बीमारी को न्योता दे सकता है। इसी गंदगी की मार्फत से नगर पंचायत ज्वाली के वार्ड नंबर 3 के बाशिंदे पिछले 10 सालों से नगर पंचायत की लापरवाह के चलते नर्क की जिंदगी जीने को मजबूर है जबकि सफाई ने नाम पर सरकार द्वारा लाखों रूपये का बजट मुहैया करवाया जाता है। लेकिन यह बजट कहां जाता कोई नही बता पाता। नगर पंचायत ज्वाली के वार्ड नंबर-3 के पार्षद सुषमा देवी सहित बुद्धिजीवी वर्ग ने इस गंदगी बारे कई बार आवाज बुलंद की लेकिन किसी के भी कानों में कोई जूं तक नहीं रेंगी।

इन लोगों ने नगर पंचायत ज्वाली, ज्वाली के विधायक अर्जुन सिंह व प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि इस गंदे पानी की निकासी के लिए अंडर ग्राउंड पाइप डालकर साथ लगते नाले में गिराया जाए या फिर हर घर वाले अपने अपने घर के पानी को गड्ढा बनाकर कंट्रोल करे। इस मौके पर नगर पंचायत ज्वाली वार्ड नंबर 3 के पार्षद सुषमा देवी, पार्षद के पति भगवान सिंह, लब्बू परमार, मोहन लाल बग्गा, मंगल सिंह, मनोज, हैप्पी, रोहित बग्गा, राम बग्गा, कांटा देवी, कृष्णा देवी, अंकुश परमार, किकर सिंह, रजत परमार, मंजीत बग्गा इत्यादि मौजूद रहे।

नगर पंचायत ज्वाली के चेयरमैन राजिंदर कुमार के बोल…
चेयरमैन राजिंदर कुमार ने बताया कि शीघ्र ही मैं कनिष्ठ अभियंता नगर पंचायत व वार्ड पार्षद को साथ लेकर इस गंदे पानी का मुआयना किया जायेगा और जैसे भी होगा इस गंदे पानी से लोगों को राहत दिलाई जाएगी।