मंदिर बंद फिर भी श्रद्धालुओं का आना बदस्तूर जारी

नरेश धीमान। योल

श्रीचामुंडा नंदिकेश्वर धाम में वीकेंड लॉकडाउन होने के कारण श्रीचामुंडा मंदिर, डाढ व बडोई में बाजार सुने पड़े रहे, परंतु श्रीचामुंडा नंदिकेश्वर धाम में बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं का आना बदस्तूर जारी रहा, जिनको मां चामुंडा के दर्शन न होने के कारण मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। वहीं, जालन्धर निवासी व परिवारिक सदस्य व होशियारपुर जोगिन्द्र आपने परिवार सहित शनिवार को चामुंडा मंदिर पहुंचे थे, परंतु मायूस लौटते समय पत्रकारों को बताया कि जहां गुरूद्वारे व मस्जिद खुली हैं, तो मंदिर क्यों बंद किए गए हैं। अगर सरकार चाहे तो एसओपी के तहत दर्शन करवाए जा सकते हैं। अगर हिमाचल सरकार यह भी नहीं कर सकती, तो बोर्डर को ही बंद कर देना चाहिए न कोई श्रद्धालु इतनी दूर से आएगा और न यहां से मायूस होकर लौटना पड़ेगा। हमें आज तो सुवह से खाना तो दूर कि बात चाय भी नसीब नहीं हुई है।