मुख्यमंत्री विदेश से हेलीकाप्टर खरीद सकते है तो हाई-फ्लो आक्सीजन मास्क क्यों नहीं : सोहन लाल

उमेश भारद्वाज। मंडी

 

विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के पूर्व विधायक एंव सीपीएस सोहनलाल ठाकुर ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर प्रदेश के कोविड-19 मरीजों की हर रोज के हालात को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट स्वयं लेने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौर से निपटने के लिए सभी प्रदेश वासी एकजुट हैं।

इससे पहले उन्होंने डेडीकेटेड कोविड अस्पतालों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। कोविड-19 गंभीर मरीजों के लिए हाई-फ्लो आक्सीजन मास्क की कमी पाई गई। इस पर पूर्व विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री अगर विदेश से हालीकाप्टर खरीद सकते है तो हाई-फ्लो आक्सीजन मास्क की खरीद क्यों नहीं सकते। उन्होंने कहा कि बीबीएमबी अस्पताल सहित विभिन्न डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों में उपचाराधीन कोविड-19 रोगियों के तीमारदारों के लिए भी अस्थाई प्रबंध किए जाने आवश्यक हैं। कोविड प्रोटोकॉल के तहत आवश्यक कदम उठाए जाएं,जिससे कोविड-19 संक्रमण की चेन को ब्रेक किया जा सके। उन्होंने यह भी अपील कि वैक्सीनेशन को लेकर और उचित कदम उठाया जाए ताकि आने वाली तीसरी लहर को लेकर बच्चों को भी बेहतर सुरक्षा प्रदान की जा सके।

कोरोना की कम से कम 70 प्रतिशत आरटीपीसीआर जांच बढाई जाए व जांच की रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर मिल जानी चाहिए। इस जांच रिपोर्ट में देरी नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। पत्र में उन्होंने कहा कि कोविड रोगियों को होम आइसोलेशन से अस्पतालों में स्थानांतरित करने में देरी उनकी मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है। रोगियों के मापदंडों की नियमित रूप से निगरानी की जाए, अगर उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत हो तो उन्हें तुरंत अस्पतालों में स्थानांतरित किया जाना चाहिए। नेरचैक मैडिकल कालेज में भर्जी कोविड-19 रोगी के इलाज में बेहतर प्रबंध किए जाएं।

 

सोहनलाल ठाकुर ने 5 हाई-फ्लो आक्सीजन मास्क भेंट किए। वहीं 4 हजार लीटर सैनेटाइजर और 3 हजार मास्क, 40 पल्स आक्सिमीटर उपमंडल के विभिन्न पंचायतों में भेजे है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए जिलों में किए जा रहे प्रयासों का वह स्वयं रिपोर्ट लें और पाई जाने वाली कमियों को व्यक्तिगत रूप से दूर करने के निर्देश जारी करें।