राकेश चौधरी बोले, असहाय जनता की मदद के लिए हरदम तैयार

चामुंडा जी और दाड़ी के बीच जल्द खोला जाए वैक्सीनेशन सेंटर

नरेश धीमान। योल
समाजसेवी राकेश चौधरी ने ऐलान किया है कि अगर किसी परिवार को कोरोना काल में जरूरत है,तो वह उसकी मदद के लिए तैयार हैं।  राके श चौधरी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में कई लोगों को बेशकीमती जान जा रही है। कई परिवारों का सहारा छिन रहा है। हमारा फर्ज बनता है कि इन सभी परिवारों की मदद की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे जरूरतमंद लोग उनके नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। राकेश चौधरी लगातार धर्मशाला व अन्य हलकों पर नजर बनाए हुए हैं। वह लगातार जरूरतमंद लोगों को मास्क,सेनेटाइजर के अलावा कई जगह अनाज भी बांट चुके हैं। उनकी टीमें लगातार लोगों तक मास्क और सेनेटाइजर पहुंचा रही हैं। चौधरी ने आगे कहा कि श्रीमाचुंडा जी और दाड़ी तक के बीच कोई वैक्सीनेशन कें द्र नहीं है। प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को चाहिए कि योल,टंग या नरवाणा में कहीं भी वैक्सीनेशन केंद्र खोला जाए,ताकि वरिष्ठ नागरिकों को कोई परेशानी न हो।

गांवों में हो आक्सीजन

चौधरी ने कहा कि गांव के स्थानीय पीएचसी या सीएचसी में स्वास्थ्य विभाग को आक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाने चाहिएं,ताकि जरूरत पडऩे पर लोगों को घर के पास आक्सीजन मिल जाए। चौधरी ने कहा कि विभाग, प्रशासन के साथ समाजसेवियों को भी आगे आना होगा। लागों को आक्सीमीटर मुहैया करवाने होंगे। मास्क और सेनेटाइजर की भी कमी नहीं होनी चाहिए।

जनता करे नियमों का पालन

चौधरी ने जनता से आग्रह किया है कि वह कोरोना कफ्र्यू के दौरान सरकारी नियमों का पालन करे। मास्क पहनें, जब तक जरूरी न हो,्र घरों से न निकलें।  अब  अठारह से 44 साल आयु वर्ग वालों को वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। इसमें नौजवानों का जोश देखते ही बनता है। लोगों को चाहिए कि वे जल्द रजिस्ट्रेशन करवा लें। उसके बाद शेड्यूल ले लें।

पहले पंजीकरण करवा लें

चौधरी ने कहा कि सोमवार से 18 से 44 आयु वर्ग वाले वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण करवा लें।  उसके बाद वैक्सीन शेड्यूल करवा लें। ऐसा करने पर ही वैक्सीन लगने में आसानी होगी। साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों या अस्पतालों में भीड़ भी नहीं जुटेगी। लोगों को इसके लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करनी चाहिए। इस सरकारी ऐप से आसपास कोरोना के स्टेटस के अलावा देश भर की स्थिति का पता लगाया जा सकता है।