हिमाचल : सीएम ने पुलिस थाने का किया वर्चुअल उद्घाटन

सुरेंदर सिंह सोनी। बद्दी

प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मानपुरा में खुले पुलिस थाने का वर्चअल उद्घाटन किया। अभी यह थाना किराये के मकान में चल रहा है। पुलिस ने यहां पर थाने के लिए जमीन देख ली है जल्द ही यहां पर भवन निर्माण किया जाएगा। वहीं एसपी मोहित चावला ने नागरिक फस्र्ट का नारा देते हुए मानपुरा के 90 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति बंत सिंह से रिबन काट कर थाना का शुभारंभ किया।

  • बुजुर्ग बंत सिंह ने रिबन काट कर थाने का किया शुभारंभ

पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने  बताया कि हिमाचल में पहली बार हुआ जहां एक ही दिन में दस पुलिस भवनों का उद्घाटन व 16 पुलिस भवनों की नींव पत्थर सीएम ने रखी है। जिस पर 80 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। इस मौके पर दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी भी उपस्थित रहे। उन्होंने सीएम का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानपुरा औद्योगिक क्षेत्र के केंद्र बिंदू है। यहां पर पुलिस थाना खोलने की लंबी मांग थी, जिसे सीएम से पूरा कर दिया है।

इस मौके पर एसडीएम नालागढ़, एसपी मोहित चावला, जल प्रबंधन बोर्ड  के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह सैणी, पंचायत प्रधान नाम देव, पूर्व उपप्रधान कश्मीरी  लाल, नरायण दास, प्रवीण चौहान, एएसपी नरेंद्र कुमार, डीएसपी नवदीप सिंह, साहिल आरोड़ा, डीएसपी नालागढ़ अमित यादव, थाना प्रभारी रमेश चंद ठाकुर, दलीप सिंह तोमर समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।