केरल में नए वायरस निपाह का कहर, घर-घर जाकर होगी जांच

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

वर्तमाल समय में केरल कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है, राज्य में संक्रमण के हजारों की सख्यां में नए केस आ रहे हैं। इसी के बीच राज्य में एक नए वायरस का कहर टूट पड़ा है। जिसके कारण पिछले दिनों एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने बताया कि आठ लोगों के 24 सैंपल टेस्टिंग के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलाजी को भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि अब और सैंपलों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने फील्ड सर्विलांस शुरू कर दिया है और आज से कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर लोगों की जांच की जाएगी।

सावधानी ही बचाव – आपको बता दें कि निपाह वायरस जानवरों के जरिए इंसानों में बड़ी तेजी से फैलता है। यह एक वायरल संक्रमण है जिसका परिणाम काफी गंभीर हो सकता है। इससे बचने के लिए फिलहाल कोई इलाज देश में मौजूद नहीं है। ऐसे में इससे बचने के लिए सावधानी ही एकमात्र उपाय है। इसकी वैक्सीन बनाने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक कड़ी मेहनत कर रहे हैं।