सीएम ने शाहपुर के विकास के लिए दी कई सौंगातेंः पठानिया

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास की नई सौगातें दी हैंए मुख्यमंत्री ने हर मांग को पूरा किया है। विधायक केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री के शाहपुर विस क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास करने तथा करोड़ां के विकास कार्यों के उद्घाटन तथा शिलान्यास करने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु ने व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प को पूरा करते हुए आम जनमानस की सेवा समर्पण भाव के साथ करने की नई शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि सभी मांगों को पूरा करने पर शाहपुर के आम जनमानस ने भी खुशी जाहिर की है।

इन सभी मांगों को सुक्खू सरकार ने स्वीकृति कर दी है प्रदान

विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के समक्ष चंबी मैदान में स्टेडियम का निर्माण करनेए कल्याड़ा में ओबीसी भवन का निर्माण करने आईटीआई शाहपुर में नए भवन का निर्माण करने के लिए, धनराशि जारी करने, उपतहसील दरीणी के कार्यालय भवन तथा पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण करने के लिए धनराशि स्वीकृत करने, सिविल अस्पताल शाहपुर में मेडिकल आफिसर डेंटल तथा डेंटल हाईजेनिस्ट के पद स्वीकृत करने आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र रैत को अपग्रेड करने,

यह भी पढ़ेंः माहूंनाग क्षेत्र के किसानों के लिए बनाई जाएंगी सिंचाई योजनाः अग्निहोत्री

बरनेट घेरा रोड के लिए धनराशि स्वीकृत करने, ततवानी, तरमूड़ा, मौआ सड़क का निर्माण करनेए बीडीओ आफिस रैत के भवन के लिए फंड स्वीकृत करनेए, उपतहसील दरीणी के लिए फंड स्वीकृत करने बारे, करेरी लेक के ट्रैक के लिए फंड स्वीकृत करने बारेए महाविद्यालय रिड़कमार के लिए फंड स्वीकृत करने बारे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंज के लिए फंड स्वीकृत करने बारे, मावा बलरी में पुल के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान करने की मांग उठाई गई थी। उन्होंने कहा कि सीएम ने सभी मांगों को पूर्ण करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

वर्तमान सरकार बिना किसी भेदभाव से कर रही है कार्य

विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि वर्तमान सरकार बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है तथा सभी क्षेत्रों का एक समान विकास सुनिश्चित हो रहा है। विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु ने शाहपुर में आधुनिक पुलिस स्टेशन के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत की है।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें