मंडी जिले के लिए 31 करोड़ की राहत राशि की पहली किश्त सरकार ने की जारी

आपदा में जमीन चले जाने वाले प्रभावितों के लिए सरकार ने किया है 2 और 3 बिस्वा भूमि का प्रावधान

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश सरकार ने आपदा आने के मात्र 3 माह में ही सूबे में जिंदगी पटरी पर वापिस पहुंचा दी है। प्रदेश में सड़केंए पानी और सभी सुविधाओं को जोड़ दिया गया है। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू ने सोमवार को मंडी में मीडिया से बातचीत के दौरान कही। इस मौके पर सीएम सुखविंदर सिंह सुख्खू ने मंडी के पड्डल मैदान में आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास को घोषित विशेष राहत पैकेज के तहत जिलाभर के विभिन्न उपमंडलों के प्रभावितों को राशि वितरित की। सीएम सुखविंदर सिंह सुख्खू ने कहा कि आज मंडी के लिए आपदा राहत की पहली किश्त जारी कर दी गई है।

प्रभावितों को पानी के कनेक्शन भी दिया जाएगा मुफ्त

प्रदेश में इससे पहले इतनी तेजी से कभी कार्य नहीं हुआ है और प्रदेश सरकार ने जिला के लिए 31 करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी कर दी गई है। जिला में आंशिक और पूर्ण तरह से क्षतिग्रस्त मकानों की संख्या 7200 है और इसके साथ इन्हें बिजली और पानी का कनेक्शन भी मुफ्त में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन आपदा प्रभावितों को सीमेंट की बोरी 280 रूपये में मिलेगी। सुखविंदर सिंह सुख्खू ने कहा कि आपदा में जमीन चले जाने वाले प्रभावितों के लिए सरकार ने 2 और 3 बिस्वा भूमि का प्रावधान किया है। प्रदेश सरकार ने अधिकारियों को जगह ढुंढने के दिशानिर्देश जारी किए गए हैं और यह भूमि प्रभावितों को आबंटित कर दी जाएगी।

कहा- नशे के आरोपियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे नशे के प्रचलन पर सीएम सुखविंदर सिंह सुख्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार की नशे के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। ड्रग्स के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपदा आने से जीएसटी के तौर पर आर्थिकी 11 प्रतिशत कम हुई है। उन्होंने कहा कि अब एक बार प्रदेश को अपने पैरों पर खड़ा करना है। प्रदेश में 12 हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है और 10 हजार करोड़ रुपए के नुकसान का क्लेम प्रदेश सरकार केंद्र को भेज चुकी है। सुखविंदर सिंह सुख्खू ने कहा कि प्रदेश के लोगों को अपने पैरों पर खड़ा होना पड़ेगा और इसको लेकर सरकार को फैंसले लेने के साथ नीतियों में भी परिवर्तन करना पड़ेगा। इस दिशा में प्रदेश सरकार लगातार आगे बढ़ रही है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें