सीएम जयराम ठाकुर ने लहराया तिरंगा, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

उमेश भारद्वाज। मंडी

  • छोटी काशी मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर मनाया गया राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह
  • परेड का निरीक्षण करके ली सलामी, प्रदेश वासियों के लिए की घोषणाएं
  • कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 जुलाई 2021 से मिलेगा 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता
  • जेसीसी की बैठक को जल्द बुलाकर बाकी मुद्दों के समाधान की कही बात
  • वहीं सरकारी डिपुओं पर मिलने वाले खाद्य तेलों पर भी दी राहत
  • बीपीएल को तीन तो एपीएल को दो गुणा सस्ता मिलेगा खाद्य तेल
  • नवनिर्मित नगर निगम मंडी के विकास के लिए 15 करोड़ की राशि देने का किया ऐलान
  • कहा- इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के तौर पर जा रहा मनाया
  • कहा- हिमाचल प्रदेश छोटा राज्य होने के बावजूद भी संकट के समय प्राण निछावर करने को लेकर है इतिहास
  • कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को लेकर देश के लोगों के द्वारा जताया गया भरोसा,धारा 370 हटाना,राम मंदिर निर्माण और ट्रिपल तलाक खत्म करना एतिहासिक निर्णय।

 

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर छोटी काशी मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पेंशन धारकों व कर्मचारियों को एक जुलाई 2021 से 6 प्रतिशत मंहगाई भत्ता,बीपीएल के लिए आगामी चार महीने के लिए खाद्य तेल पर तीन और एपील परिवारों के लिए दुगनी सब्सिडी, नवनिर्मित नगर निगम मंडी को विभिन्न चरणों में 15 करोड़ रुपयों की सौगात दी है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्पमाला अर्पण की। सीएम जयराम ठाकुर ने तिरंगा फहराहने के उपरांत पुलिस और होमगार्ड वाहिनियों के मार्च पास्ट की सलामी ली। इस मौके पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर,सदर विधायक अनिल शर्मा,जोगिंद्रनगर विधायक प्रकाश राणा, द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर,विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल,मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह,डीजीपी संजय कुंडू सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी असंख्य संघर्ष और बलिदानों का परिणाम है। शहीदों को श्रधांजलि देते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के आजाद होने के बाद सर्वाेच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को नमन है। वहीं आजादी के यज्ञ में हिमाचल के स्वतंत्रता सैनानियों ने भी हिस्सा लिया था।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देवभूमि हिमाचल को वीर भूमि के रूप में भी जाना जाता है। हिमाचल प्रदेश एक छोटा राज्य होने के बावजूद भी देश में संकट के समय प्राण निछावर करने को लेकर इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रदेश के सैनिकों के पराक्रम से संपूर्ण देश के लोगों को प्रेरणा मिलती है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नेतृत्व को लेकर देश के लोगों के द्वारा भरोसा किया गया है। जम्मू कश्मीर का भारत का हिस्सा बनना एक सपना था। लेकिन इसके बावजूद भी प्रधानमंत्री द्वारा धारा 370 हटाना और कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक एक ही एक झंडा लहराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू हुआ है। इसके साथ केंद्र के परिपक्व नेतृत्व के कारण तीन तलाक की व्यवस्था भी समाप्त की गई है।