जयराम कैबिनेट की बैठक आज, लिए जाएंगे कई अहम निर्णय

उज्जवल हिमाचल। शिमला

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग में मल्टी टास्क वर्कर्स की भर्ती और शहरी रोजगार गारंटी योजना सहित कई मामलों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

बैठक में 4 हजार प्री-प्राइमरी अध्यापकों की भर्ती पर भी फैसला हो सकता है। इसके अलावा अनेक विभागों में खाली पद भरने पर भी चर्चा हो सकती है। प्रदेश सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर भी फैसला कर सकती है। इसको लेकर सरकार ने कैबिनेट सब कमेटी का गठन भी किया है। पिछले दिनों मंडी में हुई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक के बाद अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न विभागों में आउटसोर्सिंग आधार पर तैनात कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखकर सरकार इस विषय पर गंभीर है।

उन्होंने संघ को एक प्रदेश स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी के गठन के निर्देश दिए, जिसके साथ ही आने वाले समय में कैबिनेट सब कमेटी की बैठक होगी। इसके साथ ही 10 अप्रैल तक सभी प्रकार की डिटेल भी कर्मचारियों से मांगी गई है, जिस पर कैबिनेट में भी चर्चा की जाएगी।