कांगड़ा आएंगे सीएम, बर्ड फ्लू पर लेंगे जायजा

जिला प्रशासन के साथ करेंगे मीटिंग, आगामी आदेश भी जारी करेंगे

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल में बर्ड फ्लू के संक्रमण को देखते हुए सीएम जयराम ठाकुर शुक्रवार को कांगड़ा जाएंगे। वह जिला प्रशासन कांगड़ा के साथ मीटिंग करेंगे और आगामी आदेश भी जारी करेंगे। पौंग बांध में हज़ारों प्रवासी पक्षियों की मौत के बाद जिला कांगड़ा में बर्ड फ़्लू को ख़तरा सामने आया है। हालांकि अभी पौंग और सतलुज नदी के सैंपल की रिपोर्ट आनी है, लेकिन प्रदेश सरकार इसके लिए पहले दिन से ही सतर्क हो चुकी है। जिला कांगड़ा में बर्ड फ्लू के ख़तरे को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वहां के स्थानीय प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट लेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाइल्ड लाइफ विंग की टीम भी सीएम के साथ होगी।