उत्तराखंड त्रासदी में हिमाचल के 10 लोगों की चपेट में आने की आशंका

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले, पड़ोसी राज्य के संपर्क में सरकार

उज्जवल हिमाचल। शिमला

उत्तराखंड त्रासदी में हिमाचल के लगभग 10 लोगों के भी चपेट में आने की आशंका है। यह लोग वहां बन रहे डैम पर काम कर रहे थे, जो त्रासदी के बाद लापता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि उत्तराखंड में हुई त्रासदी में ताजा जानकारी के अनुसार 10 लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि हम उत्तराखंड सरकार व स्थानीय प्रशासन संपर्क बनाए हुए हैं। सरकार हरसंभव सहायता के लिए तैयार है।