कोरोना संकट में लोगों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाएंगे: जयराम

सीएम बोले, शीतकालीन सत्र करवाने पर वरिष्ठ नेताओं से लेंगे सलाह

उज्जवल हिमाचल। शिमला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि शीतकालीन सत्र करवाने पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से राय ली जाएगी और कोरोना संकट में लोगों की जान की रक्षा करने के लिए सरकार को बेहद सख्त कदम उठाने पड़ेंगे। जनता को इसमें सहयोग करना होगा। ओकओवर में रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने उन्हें धर्मशाला में होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र को नहीं करवाने का सुझाव दिया है। शांता का कहना था कि प्रदेश में कोरोना मामले बढ़ रहे हैं और इन हालात में सत्र नहीं करवाना चाहिए। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह धर्मशाला की बजाय शिमला में सत्र बुलाने की सलाह दे चुके हैं।

मंत्री व विधायक कोरोना मरीजों का हाल पूछें

सीएम कहा कि अस्पतालों में स्वास्थ्य मंत्री को औचक निरीक्षण करना चाहिए। अन्य मंत्री व विधायक कोरोना मरीजों का हाल पूछने और स्वस्थ हुए लोगों से नियमित बात करें। अपने विधानसभा क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जनप्रतिनिधि आगे आएं। कोविड 19 अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरों से डाक्टरों की मॉनिटरिंग होगी। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में रैंडम टेस्टिंग करने के निर्देश भी दिए। जयराम ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए राजस्व विभाग को गांव में उतरना होगा। लोगों को अनावश्यक तौर पर घरों से बाहर निकलने से रोकना होगा। इसके लिए तहसीलदार, कानूनगो, पटवारियों को अपने क्षेत्रों में मोर्चा संभालना पड़ेगा। महिला मंडलों की सक्रियता से गांव-गांव में बढ़ता कोरोना काबू में लाया जा सकता है।