मारुति की लोकप्रिय हैचबैक का जल्द आएगा नया रूप

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारत में जल्द अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार सेलेरियो की नई पीढ़ी लांच करने जा रही है। इस कार को सबसे पहले 2014 में लांच किया गया था और इसे अब तक सिर्फ एक बार मिड-लाइफ अपडेट दिया गया है। अब कंपनी इसे एक नया रूप देने की तैयारी कर रही है। नई पीढ़ी की सेलेरियो को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। जिसमें इसके एक्सटीरियर के बारे में जानकारी सामने आई है। सामने आई तस्वीरों में देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि नई-जेन सेलेरियो को  ‘YNC’ कोडनेम दिया गया है।

यह कंपनी के लाइट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। वहीं हाल ही की स्पाई तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है, कि नया-जेनरेशन मॉडल आउटगोइंग मॉडल की तुलना में आकार में बड़ा होगा। जिसमें लंबा व्हीलबेस और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाएगा। इसके फ्रंट में एक स्लीक रेडिएटर ग्रिल, स्पोट्र्स हैलोजन हेडलैम्प्स और फ्रंट टर्न इंडिकेटर फेंडर दिए जाएंगे। जिन तस्वीरों में सेलेरियो को स्पोर्ट किया गया है, वह इसका एंट्री-लेवल वेरिएंट है। नई-जेन सेलेरियो को पावर देने के लिए 1.0-लीटर K10B तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जो 67 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके अलावा इस हैचबैक पर पेट्रोल-सीएनजी पावरट्रेन मिलने की भी संभावना है। ट्रांसमिशन विकल्पों में पांच-स्पीड मैनुअल के साथ-साथ वैकल्पिक पांच-स्पीड AMT भी दिया जा सकता है।